JEE Main 2025 Live: जेईई मेन सत्र 1 पंजीकरण jeemain.nta.nic.in पर शुरू; एग्जाम शेड्यूल, लेटेस्ट अपडेट

Abhay Pratap Singh | October 31, 2024 | 04:51 PM IST | 2 mins read

जेईई मेन 2025 पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद शुल्क भुगतान के साथ जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जेईई मेन 2024 सत्र 1 परिणाम 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2024 सत्र 1 परिणाम 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने हाल ही में सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) पंजीकरण तिथियों की घोषणा कर दी है। जेईई मेन 2025 सत्र 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से jeemain.nta.nic.in पर शुरू कर दी गई है। आवेदन की आखिरी तिथि 22 नवंबर है।

जेईई मेन 2025 प्रवेश परीक्षा दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और अन्य भाग लेने वाले कॉलेजों में बीई, बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र जेईई मेन एग्जाम के किसी भी सत्र में शामिल हो सकते हैं।

जेईई मेन 2025 अधिसूचना के अनुसार, पेपर 1 के लिए सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच और सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए पंजीकरण के लिए छात्रों के पास एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के दौरान पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान भी करना होगा। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट जेईई मेन एनटीए की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readTop 5 Engineering Fields: टेक्नोलॉजी में अहम भूमिका निभाने वाले टॉप-5 इंजीनियरिंग फील्ड जानें; AI की बढ़ी मांग

JEE Mains 2025 Session 1 Exam Details: परीक्षा शेड्यूल

जेईई मेन परीक्षा में दोनों सत्रों में तीन पेपर - पेपर 1 (बीई और बीटेक), पेपर 2 ए (बीआर्क) और पेपर 2 बी (बीप्लानिंग) को शामिल किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल नीचे सारणी में देख सकते हैं:

पेपरविषयसेक्शन एसेक्शन बीपरीक्षा का माध्यमसमय

पेपर 1

बीई, बीटेक

गणित

20

5

कंप्यूटर आधारित टेस्ट

शिफ्ट 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक

शिफ्ट 2: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

भौतिक विज्ञान

20

5

रसायन विज्ञान

20

5

कुल

75

पेपर 2 ए

बीआर्क

गणित - भाग 1

20

05

ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर सीबीटी - भाग 3



शिफ्ट 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक

शिफ्ट 2: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

योग्यता परीक्षण - भाग 2

50

ड्राइंग टेस्ट - भाग 3

02

कुल

77

पेपर 2 बी

बीप्लानिंग

गणित - भाग 1

20

05

सीबीटी मोड

शिफ्ट 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक

शिफ्ट 2: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

योग्यता परीक्षण - भाग 2

50

योजना - भाग 3

25

कुल

100

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications